10 वी पास करने के बाद कौन कौन सा कोर्स कर सकते है ?

10 वी पास करने के बाद कौन कौन सा कोर्स कर सकते है ?

Career Option after 10Th  pass

सरकारी नौकरी पाने का सपना हर युवा का होता है. हर कोई चाहता है की उसे जल्दी से जल्दी कोई अच्छी सी सरकारी नौकरी मिल जाए. आइए आज हम जानते है की 10 वी पास करने के बाद कौन सा कोर्स करे की जिससे सरकारी नौकरी की तैयारी करके जल्दी से Govt. Job ले सकते है.

आईए दोस्तो जानते है 10 वी के बाद कौन – कौन से कोर्स करके बेहतर CAREER बनाया जा सकता है ।

दोस्तो हर students अपनी खुद की पसंदीदा विषय ही पढ़ना चाहता है । और ऐसे में अगर उसे उसकी पसंद की विषय न मिले तो career बनाने में दिक्कत का सामना पड़ सकता है। ऐसे में students को सोच समझ कर अपने पसंद के हिसाब से subject का चयन करना बहुत ही जरूरी होता है।

तो आईए दोस्तो जानते है की 10 th के बाद कौन कौन से career विकल्प होते है।

दोस्तो आप 10 वी के बाद ये 4 General subjects हैं जिनमे से आप अपने पसंद के हिसाब से आगे की पढ़ाई कर सकते है

  1. Arts
  2. Science
  3. Commerce
  4. Agriculture

1) Arts – अगर आपका इंट्रेस्ट Arts मतलब कला संकाय में है तो आप इस विषय को ले कर 12 वी कर सकते है। बहुत से लोग Arts subject को बहुत ही हल्का मान लेते है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तो इसमें भी आपको बहुत पढ़ना पढ़ता है । और ज्यादातर Arts ke students ही सरकारी नोकरी निकाल लेते है । और भारत के सबसे बड़े एग्जाम UPSC और सभी states के state PSC, SSC exams में भी Arts से बहुत से प्रश्न पूछे जाते है।

Arts के सब्जेक्ट्स – History, Geography, Sociology, Literature, Economics, Psychology, Political Science, Fine Arts, Physical Education

2) Science – विज्ञान यह विषय ऐसे students के लिए है जिन्हे आगे जा के डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना हो । तो आप 10 th के बाद Science subject लेके पढ़ाई कर सकते है। Science से 12th पास करने के बाद आप किसी भी fild में आसानी से जा सकते है जो की बाकी subjecst लेके नही जा सकते । Science subjects लेकर पढाई करने के बहुत से फायदे है आप सभी क्षेत्र में जा सकते है । अगर आपको डॉक्टर बनना है तो आप biology लेकर पढाई करे और यदि आपको इंजीनियर बनना है तो आप Mathematics लेकर पढाई करे।

Science के मूल रूप से 2 ही भाग है –

  • Medical (PCB) – physics, Chemistry, Biology
  • Non medical (PCM) – Physics, Chemistry, Maths

3) Commerce – वाणिज्य, दोस्तो अगर आपको बैंक में नौकरी करना हो या अकाउंट्स में रुचि हो तो आप Commerce विषय के साथ पढ़ाई कर सकते है ।ज्यादातर private sector में इसमें ज्यादा कैरियर के चांस बनते है । इस विषय में स्टुडेंट्स को बिजनेस और अकाउंट्स के बारे में पढ़ाया जाता है ।

Commerce के subjects – Accountancy, Economic, Mathematics, English, Business Studies

4) Agriculture – कृषि, दोस्तो अगर आपका इंट्रेस्ट कृषि के क्षेत्र में है तो आप 10वी के बाद Agriculture Subject के साथ पढ़ाई कर सकते है इसमें आगे बहुत से career विकल्प है । आप कृषि अधिकारी भी बन सकते है कृषि के क्षेत्र में बहुत आगे जा सकते है आपको बहुत ही कृषि की जानकारी प्राप्त हो सकती है और बहुत सारे career option भी इसमें मौजूद है।

 

तो दोस्तो इस आर्टिकल में दिए गए कोर्स के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी तो आप अपने पसंद और अपने इट्रेस्ट के हिसाब से सही subject का चयन करके अपने बेहतर करियर का चयन कर सकते है इनमे से किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ आप 10वी के बाद पढ़ाई कर सकते है ।

 

हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो । हम आपके बेहतर भविष्य की कामना करते है धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top